
खैर इसके लिए तो धोनी सेना पूरे दमखम के साथ लग गई है। पहले अभ्यास मैच में कंगारुओं को पटखनी दी और उसके बाद किवी को चित्त किया। सबसे बड़ी बात आज जिस तरह से हमारे सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया उससे यह तो साफ दिखता है कि हम मंजिल को पाने के लिए हम बेताब दिख रहे हैं।
तो आईए हम सब मिलकर यह दुआ करें कि टीम इंडिया और पूरे देश का सपना पूरा हो और वर्ल्डकप हमारा हो। जय हिंद...।