Sunday, July 25, 2010

बुरे फंसे अमित शाह..अब क्या होगा...

मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज जोर का झटका लगा है, जब उनके दाहिने हाथ कहे जाने वाले राज्य गृहमंत्री अमित शाह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। मोदी ने अपना पूरा जोर लगाया था लेकिन उनकी चाल किसी भी तरह से कामयाब नहीं हुई और आखिरकार शाह को सलाखों के पीछे जाना ही पड़ा।

हालांकि अमित शाह ने अपना इस्तीफी मोदी को पहले ही सौंप दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए राज्यपाल को भी भेज दिया था लेकिन क्या इस्तीफा स्वीकार करने भर से अमित शाह पर लगे सारे दाग धुल जाएंगे। नहीं। अब तो उन्हें सीबीआई के सामने अपनी सफाई देनी होगी साथ ही यह भी बताना होगा कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के समय क्या हुआ था।

अभी बीजेपी यह आरोप लगा रही है कि शाह को गिरफ्तार करने के पीछे कांग्रेस की चाल है। उसने ही सीबीआई का सहयोग करके अमित शाह पर शिकंजा कस रही है। बीजेपी ने तो यहां तक आरोप लगा दिया है कि सीबीआई केन्द्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई किसी के कहने से नहीं चलती बल्कि वह सही और गलत का फैसला खुद करती है।

उधर सीबीआई का कहना है कि सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह के खिलाफ पुख्ता सबूत पाए गए हैं। अमित शाह के फोन कॉल्स के डिटेल भी सीबीआई के पास मौजूद हैं। सीबीआई द्वारा दिए गए समन के बाद हालांकि शाह अंडरग्राउंड हो गए थे लेकिन आज पता नहीं क्या सोचकर वे मीडिया के सामने आए। मीडिया से मुखातिब होते हुए शाह ने कहा कि यह सब मुझे फंसाने की साजिश है, मैं बेकसूर हूं। मैंने कोई गलती नहीं की है लेकिन मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।

शाह जी न्यायपालिका पर तो सबको भरोसा रहता है लेकिन आपके खिलाफ सीबीआई के पास जो सबूत हैं उसका क्या। अब तो मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आपसे पल्ला झाड़ लिया है लेकिन बीजेपी अभी भी आपके साथ कदम से कदम मिलाए हुए है अब तो बीजेपी मौन रैली और जनआंदोलन करके केन्द्र और सीबीआई का विरोध भी कर रही है। फिर भी ऐसा करने से न तो बीजेपी को कुछ हासिल होगा और न ही शाह को कोई राहत।

मीडिया के सामने जिस तरह से शाह ने कहा कि सोहराबुद्दीन मुंबई हमले के दोषी अजमल कसाब से भी ज्यादा खतरनाक था। इसके यहां से ढेर सारे हथियार भी बरामद किए गए थे। उन्होंने कहा कि सोहराबुद्दीन का मारा जाना एकदम सही था। खैर सोहराबुद्दीन तो मारा गया लेकिन शाह के लिए कांटे भी बो दिया। अमित शाह अब कितना भी हाथ-पैर पटकें लेकिन सीबीआई इतनी आसानी से उन्हें बरी नहीं करेगी। मामला धीरे-धीरे गंभीर ही होता जा रहा है। सीबीआई कोर्ट ने तो शाह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Thursday, July 22, 2010

धोनी के हनीमून में विलेन बना हार

आज श्रीलंका के हाथों भारतीय क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसी हार शायद ही किसी भारतीय क्रिकेट प्रेमी ने सोची होगी। सारे दिग्गजों से सजी भारतीय टीम धोनी को शादी का गिफ्ट नहीं दे पाई।

धोनी भी श्रीलंका में एक पंथ दो काम करने गए थे। सोचा था अपनी बचपन की सहपाठी साक्षी से शादी करके श्रीलंका दौरे पर क्रिकेट टीम की कप्तानी भी हो जाएगी साथ में हनीमून भी। लेकिन हो सकता है धोनी का हनीमून अच्छे से मन जाए लेकिन धोनी ने अपने सहयोगियों से जो गिफ्ट की मांग की थी वह नहीं मिल पाई। साक्षी भी सोच रही होंगी कि काश भारत में ही रह गई होती तो आज यह दिन न देखना पड़ता। धोनी भी साक्षी को जीत का गिफ्ट नहीं दे पाए।

लेकिन हम हार की बात करें तो सामने आता ही टीम में एकजुटता, सामंजस्य और एकाग्रता नाम की कोई विषयवस्तु नहीं देखी गई। सहवाग और युवराज को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी न तो ठीक से बल्लेबाजी कर पाया न ही हमारे गेंदबाज गेंदबाजी। वैसे हम सिर्फ धोनी के सिर पर रात का ठीकरा नहीं फोड़ सकते, इस हार में सभी खिलाड़ी बराबर के हिस्सेदार हैं। वो फिर चाहे सचिन हों या फिर द्रविड़ या फिर खुद कप्तान धोनी। किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निर्वहन नहीं किया।

फिर भी यह हार कई मायनों में दुखदाई है। सबसे ज्यादा तो धोनी के लिए क्योंकि उन्होंने साक्षी से वादा किया था कि वह उन्हें जीत का गिफ्ट देंगे लेकिन उनके हनीमून को हार का गिफ्ट मिला। खैर कोई बात नहीं आगे और मैच होने हैं। साक्षी को हनीमून का गिफ्ट देने का और मौका है धोनी के पास। लेकिन इस बात कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना। अगर यह मौका चला गया तो फिर धोनी न तो फिर से हनीमून पर जाएंगे और न ही साक्षी के लिए यह पहला दौरा होगा।

इन सब बातों को दरकिनार करते हुए हम आज मुरली धरन को सबसे पहले बधाई देना चाहेंगे कि वे आज दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले मुरलीधरन ने आज अपना ८क्क्वां विकेट लेने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके पहले भारत के अनिल कुंबले और इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने भी कुछ इसी तरह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को गुड बाय कहा था। लेकिन मुरली ने जिस तरह से यह मुकाम हासिल किया वह अब शायद ही क्रिकेट जगत में देखने को मिले।

मुरली की हिम्मत और उनके स्टेमिना की दाद देनी होगी कि उन्होंने एक टारगेट को लगातार बनाए रखा और शेनवार्न को पीछे छोड़ते हुए आज यह मंजिल भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट में हासिल कर ली। गाले में हर वो दर्शक जो मैच देख रहा था उसके लिए यह दिन एक यादगार दिन रहेगा। लेकिन यह दिन सिर्फ श्रीलंकाई के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व में जितने भी क्रिकेट प्रेमी हैं सबके जहन में गाले टेस्ट बस गया है। अब न तो दूसरा वार्न पैदा होगा और न ही मुरली। आज क्रिकेट जगत के एन अध्याय का पूरा पन्ना खत्म हो गया जिसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया और यह पन्ना खुद मुरली ने अपने हाथों बंद किया।

Saturday, July 17, 2010

आज नहीं तो कल ये होना ही था

झारखंड़ के जमशेदपुर में जिस तरह से शराब के नशे में धुत जवान ने अपने ही साथियों को मौत की नींद सुला दिया वह तो एक न एक दिन होना ही था। कहने का तात्पर्य यह है कि पिछले कुछ दिनों पर झारखंड और छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ जवानों की गतिविधियों पर नजर दौड़ाए तो निकलता है कि यहां पर नक्सलियों के हाथों सबसे ज्यादा परेशान सीआरपीएफ के जवान ही हुए हैं। नक्सली क्षेत्र में अब तक सीआरपीएफ के जवान ही मारे गए हैं।

ऐसे में जहां तक मेरा अनुमान है इन जवानों में अंदर ही अंदर विद्रोह की आग सुलग रही है। यह आग चाहे बड़े अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश को लेकर हो या फिर अपने जवानों के मारे जाने के बाद। वैसे बताया जा रहा है कि जवान को शराब पीने पर उसके अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई थी।

माना जा रहा है कि अधिकारी की फटकार सुनकर जवान बुरी तरह से झल्ला गया और अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग करके ६ साथियों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन यह बात मेरी समझ से परे है। क्योंकि कल तक जो जवान साथ में बैठकर खाना खाते थे आज वही जवान अपने भाईयों की जान का दुश्मन कैसे बन सकता है।

कहीं न कहीं जवान अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं, इसके पीछे का कारण साफ है। नक्सलियों से निपटने का दबाव उनके ऊपर ज्यादा रहता है। इस वजह से न तो वे ठीक से छुट्टी ले पाते हैं और न ही घर से ठीक तरह से कोई तालमेल हो पाता है। जवान दिन-रात नक्सलियों से निपटने की रणनीति बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। साथ ही कुछ दिन पहले यह भी खबर आई थी कि जवानों के सामने चुनौती तो बहुत बड़ी है लेकिन उन्हें ठीक से खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में जवान मानसिक रूप से शराब पीकर हथियार नहीं उठाएंगे तो और क्या करेंगे। यह सीआरपीएफ के लिए एक सबक हो सकता है कि जवानों के लिए चुनौती का सामना करना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही उनके लिए सुख-सुवधाओं का होना भी। साथ में नक्सली जैसे क्षेत्रों में रहने वाले जवानों को तो समय-समय पर घर जाने की छुट्टी भी मिलना चाहिए, जिससे फायदा यह होगा कि हमारे जवान पूरी तरह से तरोताजा होते रहेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी नहीं होगी। इसके लिए सरकार को पूरी तरह से सबक लेते हुए आगे आना होगा जिससे इस तरह के वारदात को जल्द से जल्द रोका जा सके।

Friday, July 16, 2010

पाकिस्तानी तीर से हम आहत नहीं

पाकिस्तान कितना ही तीर चलाए, हम घायल जरूर होंगे लेकिन सिर नहीं उठाएंगे। पाकिस्तान का पैंतरा बदलना कोई नई बात नहीं है, कई सालों से हम ऐसे तीखे बयान सुनते आ रहे हैं लेकिन हमारे कान ऐसी बातें सुनने के आदी हो गए हैं। आस-पड़ोस कुछ भी कहे इससे हमें क्या। हम तो मौनी बाबा बनकर एक जगह जम गए हैं। फिर वह चाहे पाकिस्तान हो या फिर पड़ोसी भाई चीन।

आज हमारे विदेश मंत्री एसएम. कृष्णा ने भी यह साबित कर दिया है कि भारत कितना शांतिप्रिय देश है, जो कुछ नहीं सुनता। हमें चाहे जितना भी कोसा जाए, आरोप लगाए जाए कोई मतलब नहीं। कृष्णा पाकिस्तान गए, सोचा था थोड़ा बहुत संबंध अच्छा होगा लेकिन नतीजा उल्टा निकला। पाकिस्तान ने ऐसे तीर चलाए कि कृष्णा जैसे लोग भले ही घायल न हुए हो लेकिन भारत का एक आम इंसान जरूर आहत हुआ है।

तीन दिन की यात्रा के बाद कृष्णा के भारत आते ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, यहां के लोग हमसे बातचीत में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे बल्कि वे दिल्ली फोन पर बातें करने में ज्यादा मशगूल थे। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तो यहां तक कह दिया कि भारत बिना किसी तैयारी के यहां पर आया था। कृष्णा ने गंभीर मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कहा था लेकिन उनका प्रतिनिधि मंडल बैठक में अंदर-बाहर ही होता रहा।

अब बताइए कुरैशी के इस बयान को भारत का एक आम नागरिक किस नजरिए से देखेगा। जहां तक मेरा अपना व्यक्तिगत विचार है, मैं कृष्णा को ही दोषी ठहराऊंगा। क्योंकि वे यह शायद भूल गए कि यह वही पाकिस्तान है जो आज तक यह नहीं स्वीकार कर सका कि मुंबई पर हमले के पीछे उसकी सरजमी का इस्तेमाल किया गया।

भारत द्वारा पर्याप्त सबूत दिए जाने के बाद भी पाकिस्तान उल्टा चोर कोतवाल को डाटे जैसी बातें करता आ रहा है। पाक का पैंतरा बदलना कोई नई बात नहीं है, बल्कि वह सालों से इस तरह की घटिया बयानबाजी करता आ रहा है। ऐसे में भारत को चाहिए था कि वह ऐसी कोई पहल न करें, जिससे भारत का एक आम नागरिक घायल हो, हालांकि हमारे देश के नेताओं को इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है।

Wednesday, July 14, 2010

हमारे समाज के कैसे हो सकते हैं नक्सली

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज जो कहा वह बिल्कुल सही है कि नक्सली हमारे ही बीच का कोई है और इस समस्या से निपटने के लिए सरकार को सारे रास्तों पर जाना होगा, सेना और सीआरपीएफ के इस्तेमाल से किसी समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला।

जी हां मुख्यमंत्री जी आपने बिल्कुल सही कहा, लेकिन जहां तक मेरा व्यक्तिगत विचार है, आपका यह सोचना बिल्कुल गलत और निराधार है। क्योंकि नक्सलियों को हम अब अपने बीच का नहीं कह सकते। कारण कि अगर नक्सली पने बीच के होते तो आज झारग्राम ट्रेन हादसे से लेकर दंतेवाड़ा जैसी क्रूरतम घटनाओं को अंजान न देते और बेकसूर लोगों को मौत की नींद न सुलाते।

नक्सलियों को अगर कोई समस्या है तो वह सरकार और प्रशासन से है। उसमें आम जनता का क्या कसूर है। आए दिन नक्सली अपना रास्ता साफ करने के लिए एक आम इंसान की हत्या कर देते हैं। सिर्फ शकमात्र से लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है। ऐसे में नक्सलियों को हम अपने बीच का कैसे कह सकते हैं।

अगर नक्सली हमारे बीच के होते तो ये आम लोगों को हथियार न बनाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ सीधा संघर्ष करते। सीएमजी कहते हैं, नक्सली हमारे समाज का हिस्सा हैं। हिंसा करने वाला समाज का हिस्सा कैसे बन सकता है। डर के मारे आम लोग भले ही नक्सलियों के खिलाफ आवाज न उठा सकें लेकिन उनके मन में नक्सलियों के प्रति सिर्फ ईष्र्या है और कुछ नहीं।

नीतिश कहते हैं कि सेना से नहीं बल्कि विकास से नक्सली समस्या का समाधान हो सकता है। ऐसे में हम पूछते हैं कि करो न विकास कौन रोक रहा है। रही बात केन्द्र से मदद की तो वो मिल रही है इसके बावजूद अगर राज्य सरकार रोना रोए तो वह उसकी समस्या है।

कुल मिलाकर मेरा मानना है कि नक्सल समस्या का समाधान विकास है और इसके लिए राज्य सरकार को खुद आगे आना होगा, न की किसी का मुंह ताकना। लेकिन यह भी देखना होगा कि विकास के काम में लगे हमारे अधिकारी क्या नक्सली इलाकों में काम कर पा रहे हैं, नहीं। पहले तो सरकार को नक्सलियों के मन में विश्वास जगाना होगा, फिर जाकर कहीं बात बनेगी। सरकार और नक्सलियों के बीच अभी तक विश्वास की भारी कमी देखी गई है और इसी का नतीजा रहा है कि सरकार बार-बार नक्सलियों को बातचीत के लिए आमंत्रित करती है लेकिन बीच में ही टाल-मटोल हो जाता है।

Tuesday, July 13, 2010

कब रुकेंगी सम्मान के नाम पर हत्याएं

जिसे हम सम्मान के नाम पर हत्या कह रहे हैं और ऑनर किलिंग का नाम दे रहे हैं दलअसल मेरे विचार से यह सिर्फ नासमझी है और कुछ नहीं। दुनिया कहां से कहां जा रही है लेकिन हम वही पुराने खयालातों में ही गोते लगा रहे हैं। वहीं पुरानी परंपराएं, वही पुराना सभ्यता और संस्कृति।

आज एक बार फिर उत्तर प्रदेश में सम्मान के नाम पर दो प्रेमी को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। नियम और कानून के साथ अब तो लोग ऐसे खिलवाड़ कर रहे हैं जैसे कोई फुटबॉलर गेंद से खेलता हो। सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद भी न तो कोई प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है न तो लोगों के कानों में जूं रेंग रहा है।

प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है लेकिन अब तालीबानी हुक्मरान हमारे यहां भी देखे जाने लगे हैं। उनके कहने पर ही अपने ही अपनों के कातिल बन रहे हैं। अगर प्यार करने वाले दो जाति के हों और दोनों चुपके से शादी कर ली, तो समझो इनका परिवार और समाज के बीच रहना मुश्किल हो जाएगा। इनका हुक्का पानी बंद करने के साथ गांव की पंचायत परिवार को न सिर्फ बहिस्कृत कर देती है बल्कि जोड़ी को ऐसे फरमान भी सुनाती है जो कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाती हों।

खाप पंचायतों के तालिबानी फरमान से अब प्यार करने वाले पहले अंजाम की फिक्र करने में लग जाते हैं। उन्हें अंदर ही अंदर यह सालता है कि हम प्यार तो कर बैठें है लेकिन शादी के बंधन में कैसे बंधा जाए। जबकि कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के. जी. बालाकृष्णनन ने कहा था कि प्यार करने वाले किसी खाप से नहीं डरते। हो सकता है इस शब्द को सुनने के बाद प्रेमी जोड़ों को थोड़ा बहुत तसल्ली मिली हो लेकिन इनका डर कम नहीं हुआ है।

खाप पंचायतों की हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग को भी कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया है वहीं खाप पंचायतों के तालिबानी फरमानों पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र सरकार ने एक समूह भी गठित कर डाला है लेकिन नतीजा शायद ही निकल सके। क्योंकि सरकार में बैठे कुछ नेता भी खाप का समर्थन करते हैं। ऐसे में अब तो यह भी स्पष्ट हो रहा है कि जिसे हम ऑनर किलिंग कहते हैं दरअसल वह सम्मान के नाम पर हत्या है। जो भी लड़की अपने परिवार के खिलाफ शादी करती है वो भी दूसरे जाति के लड़के के साथ तो ऐसे में खुद लड़की के परिवार वाले और पंचायत दोनों मिलकर विवाहित जोड़े को मौत की सजा सुनाते हैं। कई मां बात तो बिना पंचायत के लड़की-लड़के को मौत की नींद सुला देते हैं।

हम जिसे सम्मान के नाम पर हत्या कहते हैं आखिर वह कब रुकेगी। कब इंसानों का सम्मान जागेगा। कब हम चेतेंगे, दुनिया कहां से कहां जा रही है और हम वहीं पुरानी अवधारणाओं को लेकर जी रहे हैं। हम विश्व स्तर पर जहां पर अपने विकास का डंका बजा रहे हैं वहीं ऐसी हैवानियत आखिर हमें किस दिशा में ले जाएगी। समय रहते अगर हमारी सरकार न चेती तो दुनिया के सामने एक बार फिर से हमेंशर्म से सिर झुका लेना होगा।